मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उद्योगपतियों को निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए पहले विदेश दौरे पर कल रात रवाना हुए। डॉ. यादव ने विदेश रवाना होने के पूर्व मीडिया को जारी संदेश में कहा कि हमने मध्यप्रदेश में संभाग स्तर पर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव करते हुए हर संभाग को सक्षम बनाने के लिए औद्योगीकरण के लगातार प्रयास किए हैं।
यही कारण है कि उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर और रीवा के साथ शेष संभागों पर भी हम निवेश के अलग-अलग प्रकार के घरानों को आमंत्रित कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश आर्थिक रूप से समृद्धशाली बने, सक्षम बने, हमारी बौद्धिक क्षमता के मित्रों को अपने घर पर ही काम मिले और मध्यप्रदेश को उनकी क्षमता का लाभ मिले, इस नाते हमने मध्यप्रदेश के साथ-साथ देश के कई राज्यों से निवेशकों को बुलाने का अभियान चलाया था।
कोलकाता, मुंबई, कोयम्बटूर, बेंगलुरू ऐसे कई स्थानों पर रोड शो करते हुए कई उद्योगपतियों को आमंत्रण दिया जा चुका है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कल से एक सप्ताह तक जर्मनी और यूके के दौरे पर हैं।