सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम पोर्टल पर पंजीकृत उद्यमों की संख्या 31 मार्च 2023 को एक करोड 65 लाख से बढ़कर इस साल 30 नवंबर तक पांच करोड़ साठ लाख हो गई है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि इस अवधि के दौरान तीन करोड 95 लाख उद्यमों की वृद्धि हुई है।
उन्होंने यह भी बताया कि उद्यम पोर्टल पर प्रतिदिन पंजीकरण की औसत संख्या अब तीस हज़ार से अधिक है। उद्यम पंजीकरण पोर्टल के तहत पंजीकृत कुल महिला-नेतृत्व वाले सूक्ष्म उद्यम दो करोड़ 19 लाख से अधिक हैं।