बागेश्वर जिले के सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में बारह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। अहमदाबाद की संस्था की ओर से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को उद्यमिता विकास कार्यक्रम में पंजीकरण की प्रक्रिया और मॉडल को समझाया गया। प्राचार्य डाॅ. शिवप्रकाश राय ने उत्तराखंड में नारी शक्ति और स्थानीय उत्पादन के ब्रांडिंग के विभिन्न पहलुओं पर जोर दिया तथा युवाओं को स्वरोजगार अपनाकर स्वावलंबी बनने की अपील की।
Site Admin | फ़रवरी 11, 2025 11:11 पूर्वाह्न
उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ
