मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2024 4:10 अपराह्न

printer

उत्पाद सिपाही भर्ती के दौरान मृत-अभ्यर्थियों के परिजनों को भाजपा एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगी

उत्पाद सिपाही भर्ती के दौरान मृत-अभ्यर्थियों के परिजनों को भाजपा एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगी। रांची में पत्रकारों से बातचीत में झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने यह जानकारी दी। उन्होंने इन मौतों के लिए राज्य सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए पीड़ित परिवारों को 50.50 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की।

झारखंड प्रदेश भाजपा चुनाव समिति की पहली बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर आदर्श व्यवस्था अपनाने पर सहमति बनी। इसके साथ ही इस माह पार्टी की ओर से शुरु होने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर भी विचार.विमर्श किया गया। बैठक के बाद पार्टी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर आजसू पार्टी और जदयू से बातचीत जारी है।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड आयेंगे। जमशेदपुर में उनका सरकारी कार्यक्रम प्रस्तावित है। श्री सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री सरकारी कार्यक्रम के साथ.साथ पार्टी के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।