झारखंड में उत्पाद सिपाही के 583 पदों के लिए भर्ती दौड़ प्रक्रिया नियम में बदलाव के साथ एक बार फिर शुरू हो गई है। एडीजी कार्मिक आर के मल्लिक ने बताया कि सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों के लिए आक्सीमीटर और बीपी मापने की मशीन की व्यवस्था की गई है।
पलामू के चियांकी एयरपोर्ट पर भर्ती दौड़ की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। अब पलामू के अभ्यर्थियों की दौड़ अन्य छह सेंटरों पर 19 और 20 सितंबर को होगी। भर्ती प्रक्रिया में प्रत्येक केंद्र पर रोजाना तीन तीन हजार अभ्यर्थियों की ही दौड़ कराई जा रही है, जबकि पहले यह संख्या 6 हजार थी। अभी करीब 1 लाख 14 हजार अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा बाकी है।