उत्पाद सिपाही की बहाली के दौरान मृत 12 अभ्यार्थियों के परिजनों को राज्य के सभी मंत्री एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एक मंत्री एक अभ्यर्थी के परिजन को राशि देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से भी सहायता देने पर विचार किया जा रहा है।
भाजपा ने उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान मृत अभ्यर्थियों को एक-एक लाख रुपये देने के सरकार के फैसले की आलोचना की है। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सरकार को संवेदनहीन बताते हुए आरोप लगाया कि मृत युवाओं के परिजनों को भी सरकार ठग रही है।