उत्त्तरकाशी जिले में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा, हर्षिल घाटी के झाला और धराली में दो दिवसीय सोमेश्वर देवता का सेल्कू मेला धूमधाम से मनाया गया। मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और देव डोलियों के साथ रासो और तांदी नृत्य किया। मुखवा और धराली गांव में भैलू उत्सव का भी आयोजन किया गया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार रात भर मेले में कोई सोता नहीं है, इसलिए इस मेले को सेल्कू कहते हैं। मुखवा में बुग्याल क्षेत्र से लाए गए ब्रह्मकमल, हिस्सर, मासी, जटा और जयाण के फूलों से देवता के मंदिर परिसर को सजाया गया था।
Site Admin | सितम्बर 17, 2024 4:34 अपराह्न
उत्त्तरकाशी जिले में धूमधाम से मनाया गया सेल्कू मेला