मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 4, 2024 5:38 अपराह्न

printer

उत्त्तरकाशी जिले के आकांक्षी विकासखंड मोरी में सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया

नीति आयोग की ओर से उत्त्तरकाशी जिले के आकांक्षी विकासखंड मोरी में सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी विभागों के तहत चल रही योजनाओं के बारे में पात्र वयक्तियों को लाभान्वित करने के संबंध में जानकारी दी गई।
गौरतलब है कि संपूर्णता अभियान के तहत जिला और ब्लॉक स्तर पर अलग-अलग छह संकेतकों की अवधारणा की गई है, जिनकी संतृप्ति प्राप्त करने के लिए सम्पूर्णता अभियान चलाया जा रहा है। संपूर्णता अभियान 30 सितंबर तक जारी रहेगा।
जिला स्तर पर यह संकेतकांक स्वास्थ्य व पोषण, कृषि और शिक्षा से संबंधित हैं। विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य, पोषण, कृषि और सामाजिक विकास से संबंधित संकेतको की शत प्रतिशत संतृप्तता का प्रयास किया जाएगा।