उत्तराखंड के उत्त्तरकाशी जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट आज से पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। इससे पर्यटक अब गर्तांगली, नेलांग और गोमुख तपोवन की सैर कर सकेंगे। हालांकि गंगोत्री और गौमुख के बीच कईं स्थानों पर बड़े हिमखण्ड होने के कारण आवाजाही काफी कठिन है और केवल पर्वतारोही पर्यटकों को ही गोमुख तपोवन जाने की अनुमति दी जाएगी। गौरतलब है कि एक हज़ार पांच सौ 53 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले गंगोत्री नेशनल पार्क, विशेषकर हिम तेंदुओं के लिए पहचाना जाता है। इस पार्क में भूरा भालू, काला भालू, भरल, अगराली भेड़, लाल लोमड़ी सहित कई वन्यजीव पाए जाते हैं।
Site Admin | अप्रैल 1, 2024 3:45 अपराह्न
उत्त्तरकाशीः विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए खोले गए
