फ़रवरी 24, 2025 1:06 अपराह्न

printer

‘‘उत्तिष्ठ 2025‘‘ कार्यक्रम के तहत छात्रा  को 5 लाख रुपये का स्टार्टअप ग्रांट

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी की छात्रा जैनब सिद्दीकी को आईआईएम काशीपुर के ‘‘उत्तिष्ठ 2025‘‘ कार्यक्रम के तहत 5 लाख रुपये का स्टार्टअप ग्रांट प्राप्त हुआ है। जैनब का स्टार्टअप, ‘‘इको नेक्सस इनोवेशन‘‘, चीड़ की पत्तियों को नॉन-रेसिलिएंट फाइबर बोर्ड में बदलकर पर्यावरण को टिकाऊ सामग्री से जोड़ने का प्रयास कर रहा है। यह स्टार्टअप फर्नीचर, कैबिनेटरी और शेल्विंग जैसी चीजों में उपयोगी हो सकता है। जैनब की इस पहल को लेकर उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उन्हें बधाई दी और इसे राज्य में छात्राओं के बढ़ते उद्यमिता प्रयासों का प्रतीक बताया। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला