जून 12, 2024 7:30 अपराह्न

printer

उत्‍तर रेलवे ने पुराने सामान को बेचकर सौ करोड़ रुपये से अधिक धनराशि अर्जित कर एक नया रिकॉर्ड बनाया

उत्‍तर रेलवे ने रेलवे के पुराने सामान को बेचकर सौ करोड़ रुपये से अधिक धनराशि अर्जित कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। रेलवे ने यह रिकार्ड चालू वित्‍त वर्ष में 11 जून तक स्‍क्रैप की बिक्री कर बनाया है। उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने बताया है कि यह बिक्री भारतीय रेल की सभी क्षेत्रीय रेल इकाइयों में सर्वाधिक है। श्री चौधुरी ने कहा है कि उत्‍तर रेलवे जीरो स्‍क्रैप का दर्जा हासिल करने के लिए युद्ध-स्तर पर अपने परिसरों को स्‍वच्‍छ बनाने के लिए काम कर रहा है।