उत्तर रेलवे ने दो अक्टूबर से जम्मू स्टेशन से लंबी दूरी की आठ रेलगाडि़यों को फिर से शुरू करने का आदेश दिया है। अगस्त में आई मूसलाधार बारिश और बाढ़ से रेलवे ट्रैक को हुए नुकसान की मरम्मत और सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद यह निर्णय लिया गया।
आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बाताया कि जम्मू- पठानकोट और जम्मू- कटरा खंडो में तेज बारिश से रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई थी। रेलवे ट्रैकों और पुलों को बाढ़ से गंभीर क्षति पहुंची थी। अब तकनीकी कार्यों के पूरा होने के बाद धीरे-धीरे रेल संचालन सामान्य हो रहा है। अगस्त के अंत में 50 से अधिक ट्रेने स्थगित की गई थी। जिससे सैकड़ों यात्री जम्मू रेलवे स्टेशन पर फंसे रह गए थे। ।