उत्तर रेलवे ने कश्मीर घाटी में अनंतनाग रेलवे स्टेशन को माल परिवहन के लिए खोल दिया है। रेलवे ने एक बयान में कहा कि कश्मीर घाटी में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में उत्तर रेलवे ने माल की ढुलाई के लिए अनंतनाग रेलवे स्टेशन को खोला है। अनन्तनाग स्टेशन प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक संचालित होगा। स्टेशन से पेट्रोलियम उत्पादों के अलावा सभी तरह के उत्पादों की ढुलाई की जाएगी। यह स्टेशन बारामूला-श्रीनगर-बनिहाल रेलवे कॉरिडोर में स्थित है जो उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का एक हिस्सा है। इससे बागवानी और हस्तशिल्प से जुडे लोगों को बाजार तक अपने उत्पाद पहुंचाने में मदद मिलेगी।
Site Admin | अगस्त 8, 2025 11:10 पूर्वाह्न
उत्तर रेलवे ने कश्मीर घाटी में अनंतनाग रेलवे स्टेशन को माल परिवहन के लिए खोला
