रेलयात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे कल बिहार के समस्तीपुर से दिल्ली के आनंद बिहार के बीच विशेष अनारक्षित रेल गाड़ी चलाएगा। यह रेल गाड़ी समस्तीपुर से शाम 7 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और यह दरभंगा, रक्सौल, गोरखपुर, मुरादाबाद होते हुए शाम को साढ़े पांच बजे आनन्द बिहार पहुंचेगी। उत्तर रेलवे के अनुसार बिहार के रक्सौल से आनन्द बिहार के बीच एक विशेष रेलगाड़ी बुधवार को चलाई जाएगी। यह रेलगाडी रक्सौल जक्शन से रात 10 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और यह अगले दिन शाम को छह बजे आनन्द बिहार पहुचेगी।