उत्तर भारत में तापमान में और गिरावट आने से शीत लहर और घने कोहरे की स्थिति गंभीर होने की आशंका है। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में कल अत्यधिक घने कोहरे की स्थिति का रेड अलर्ट और उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा, सौराष्ट्र, कच्छ और बिहार के लिए अगले दो दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी अगले दो से तीन दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।
मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, बिहार, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, सौराष्ट्र और कच्छ में कल तक कुछ स्थानों पर भीषण शीत लहर की स्थिति का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कारइक्काल में कल अत्यधिक तेज वर्षा की संभावना जताई है।