मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में घने से बहुत घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कल पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मध्य प्रदेश में घने कोहरे की स्थिति का अनुमान व्यक्त किया है।
विभाग ने कल पंजाब, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में शीत लहर की संभावना जताई है, वही तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में 26 जनवरी तक बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 27 जनवरी तक मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।