जनवरी 4, 2025 8:25 पूर्वाह्न

printer

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित

उत्तर भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। आज सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे कई इलाकों में दृश्यता शून्य बनी रही। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कोहरे से वाहनों की आवाजाही बाधित रही और दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानें भी प्रभावित हुईं। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने सोशल मीडिया पोस्ट में यात्रियों से उड़ान की ताजा जानकारी के लिए एयरलाइंस से संपर्क करने का आग्रह किया है।

 

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे और शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी। पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में कल और सोमवार को तेज बारिश की अनुमान है। वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में भी कल गरज के साथ मध्यम बारिश हो सकती है।

 

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्तिस्तान और मुजफ्फराबाद में तेज बारिश और बर्फबारी होने की संभावना व्‍यक्‍त की है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला