मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2025 8:23 अपराह्न

printer

उत्तर भारत के अधिकतर राज्‍यों में मूसलाधार वर्षा का दौर जारी है

उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश से कई राज्य जलमग्न सड़कों और बाढ़ की समस्‍या से जूझ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में बादल फटने की कई घटनाओं से अचानक आई बाढ़ में कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्‍य लापता हैं।

    हिमाचल प्रदेश में प्रतिकूल मौसम को देखते हुए राज्य सरकार ने रविवार तक राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है।

    पंजाब में अत्‍यधिक बारिश के कारण भाखड़ा, पौंग और रंजीत सागर बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने और सतलुज, ब्यास तथा रावी नदियों के उफान पर होने से बाढ़ की स्थिति गम्‍भीर बनी हुई है।     एक हजार छह सौ से ज़्यादा गाँव प्रभावित हैं।

    जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले में सलाल बांध के सभी द्वार खोल दिए गए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से चिनाब नदी और उसकी सहायक नदियों का जल स्तर बढ़ने की आशंका है।

    दिल्ली एनसीआर में भी बाढ़ का पानी बढ़ने से दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अधिकारियों ने आस-पास के बैराजों से लगातार अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण ख़तरे की चेतावनी दी है।