बिहार में आज से उत्तर बिहार के सभी जिलों में सरकार द्वारा धान की खरीद शुरु हो गयी । प्रथम चरण में आज से 19 जिलों में इसकी शुरुआत हुई । दक्षिण बिहार के जिलों में धान अधिप्राप्ति की शुरुआत 15 नवंबर से होगी । सरकार ने इस बार पैक्स और व्यापार मंडलों के माध्यम से 45 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य रखा है ।
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में धान की अधिप्राप्ति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । इस अवसर पर सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार भी उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री ने अधिप्राप्ति के बाद किसानों को समय पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की राशि देने के निर्देश दिये । सरकार द्वारा किसानों से सामान्य ग्रेड के धान की खरीद का समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है ।
इधर, सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य हासिल करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है ।