मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 18, 2024 10:51 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश: 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे थम जाएगा

प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे थम जाएगा। इसके बाद न तो रोड शो होगा और न ही जनसभाएं। ऐसे में सपा, भाजपा और बसपा सहित अन्य प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कल मिर्जापुर के मझवां विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में जन चौपाल लगाई।

 

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने भी कल मझवां विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। वहीं राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री जयंत चैधरी ने कल अलीगढ़ के खैर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा की और भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी कल प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार किया और विपक्ष पर वार किया।

उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कल जमकर चुनाव प्रचार किया। अखिलेश यादव ने अंबेडकर नगर की कटेहरी और मझवां विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी के लिये जनसभा की। आज 9 सीटों पर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा सीट पर चार पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलग-अलग क्षेत्र में रोड शो और जनसभा करेंगे।