राष्ट्रीय आय और योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025-26, 10 नवम्बर को प्रदेश के 378 केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। इसे लेकर परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये हैं। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा में एक लाख 57 हजार तेरह परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिये प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।
Site Admin | नवम्बर 3, 2024 12:25 अपराह्न
उत्तर प्रदेश: 378 केंद्रों पर छात्रवृत्ति परीक्षा 10 नवंबर को
