अप्रैल 30, 2024 9:52 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश: 14 लोकसभा सीटों के लिए पांचवें चरण की नामांकन प्रक्रिया जारी

प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर होने वाले पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। जनपद हमीरपुर में आज बसपा प्रत्याशी निर्दोष कुमार दीक्षित, शक्ति चेतना पार्टी प्रत्याशी अनुपम और निर्दलीय प्रत्याशी संतोष कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने आज ई- रिक्शा से कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री मौजूद रहे। इस मौके पर अवधेश प्रसाद ने कहा कि चुनाव में संविधान और लोकतंत्र बचाने की चर्चा है। इस सीट से बसपा प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडे ने भी आज नामांकन किया, नामांकन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल मौजूद रहे। नामांकन के बाद सच्चिदानंद पांडे ने कहा कि मिडिल क्लास भाजपा सरकार से खुश नहीं है, वह बदलाव के लिये तैयार है। इस चरण की लोकसभा सीटों पर नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है और 6 मई तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। इस चरण के लिये 20 मई को मतदान होगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला