लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की 14 लोकसभा सीटों और लखनऊ पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पांचवे चरण की सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 मई है। 4 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 6 मई तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेगें। पांचवे चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा संसदीय सीट पर 20 मई को मतदान होगा।
चुनाव आयोग के अनुसार अभी तक इस चरण के लिए कुल चार उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किये हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ लोकसभा सीट से कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे। राजनाथ सिंह तीसरी बार लखनऊ से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह के नामांकन जुलूस में भाजपा नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, महापौर सुशमा खर्कवाल के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर भी कल मोहनलालगंज लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल करेंगे। वहीं जौनपुर से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह और मछलीशहर से भाजपा प्रत्याशी डीपी सरोज कल अपना नामांकन करेंगे।