स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के क्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसीक्रम में कल लखनऊ में राजभवन के गांधी सभागार में पर्यावरण और स्वच्छता पर आधारित वीडियो और फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें राजभवन में रह रहे बच्चों, प्राइमरी विद्यालय और उम्मीद संस्था के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव सुधीर महादेव बोबड़े ने प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहित किया। उधर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छांजलि देने के लिए प्रदेश के सभी निकायों में एक सौ पचपन घंटे का नाॅन स्टाॅप महा-सफाई अभियान जारी है। इस दौरान अब तक दो लाख से अधिक लोगों को जागरूक किया जा चुका है।