मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 2, 2024 7:27 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश सरकार मुजफ्फरनगर के छात्र अतुल कुमार को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी

उत्तर प्रदेश सरकार मुजफ्फरनगर के छात्र अतुल कुमार को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, जिसे पैसे की समस्या के कारण आईआईटी धनबाद में प्रवेश नहीं मिल सका था। राज्य सरकार का समाज कल्याण विभाग अब अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले अतुल की पूरी ट्यूशन फीस राज्य की छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से वहन करेगा। छात्र की अगले चार वर्षों तक छात्रवृत्ति राज्य सरकार भी प्रदान करेगा।

 

मुजफ्फरनगर जिले की खतौली तहसील के टिटोडा गांव के दिहाड़ी मजदूर के बेटे अतुल कुमार को फीस न जमा कर पाने के कारण आईआईटी धनबाद में प्रवेश में असफलता का सामना करना पड़ा था। आईआईटी-जेईई परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग शाखा में सीट हासिल करने के बावजूद, वह 24 जून की समय सीमा तक शुल्क भुगतान पूरा करने में असमर्थ था।

 

मामले में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं कि छात्र को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने अतुल कुमार के परिवार से संपर्क किया और उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य सरकार छात्र की संपूर्ण शिक्षा प्राप्‍त करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।