उत्तर प्रदेश सरकार ने आज सुबह 155 घंटे का नॉन स्टॉप मेगा स्वच्छता अभियान शुरू किया। यह अभियान 2 अक्टूबर को समाप्त होगा, जो महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर मनाया जाएगा। स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के तहत इस अभियान का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता और पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहरी विकास विभाग को “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के तहत अभियान की सफलता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 15 दिवसीय इस पहल में हर दिन थीम आधारित सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) गतिविधियाँ शामिल हैं। उधर, जनपद कौशांबी के मंझनपुर स्थित नगर पालिका कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता कि शपथ भी दिलायी गयी। इसी क्रम में अयोध्या के सिविल लाइन स्थित आयुक्त कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। मिजार्पुर के कंपोजिट विद्यालय रूदौली में केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से स्वच्छता संवाद का आयोजन किया गया। स्वच्छता संवाद के दौरान स्वच्छता के महत्व और इसके लिए अधिकाधिक जन भागीदारी बढ़ाने पर चर्चा की गयी।
Site Admin | सितम्बर 26, 2024 8:10 अपराह्न
उत्तर प्रदेश सरकार ने 155 घंटे का नॉन स्टॉप मेगा स्वच्छता अभियान किया शुरू