उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 जिलों में 19 नये गो संरक्षण केन्द्र बनाने का निर्णय लिया है। नये गो संरक्षण केन्द्र अयोध्या, आगरा, कुशीनगर, हरदोई, हापुड़, मिर्जापुर, पीलीभीत, बाराबंकी, बांदा और शाहजहांपुर जिले में बनाये जाएंगे। इन केन्द्रों के निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 80 लाख रूपये की दर से कुल 15 करोड़ 20 लाख रूपये की धनराशि सरकार की तरफ से मंजूर की गयी है।