मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 3, 2025 2:28 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न पुलिस सेवाओं में अग्निवीरों को 20% आरक्षण देने की घोषणा की

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस कांस्टेबल, प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी), घुड़सवार पुलिस और फायरमैन के पदों पर सीधी भर्ती में पूर्व अग्निवीरों के लिए 20 %  आरक्षण को मंजूरी दे दी है। अग्निपथ योजना के तहत सेवा देने वाले युवाओं को सेवा के बाद रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सशस्त्र बलों से सेवानिवृत्त हुए अग्निवीरों के लिए राज्य पुलिस और पीएसी में 20% आरक्षण प्रदान किया जाएगा।

राज्य सरकार ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य अग्निपथ योजना के तहत अपनी चार साल की सैन्य सेवा पूरी करने के बाद पूर्व अग्निवीरों को सिविल सेवाओं में शामिल करने का समर्थन करना है। इसमें कहा गया है कि यह कदम राष्ट्रीय रक्षा में अग्निवीरों के योगदान को सम्मानित करने के उत्तर प्रदेश के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला