उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ के बटलर पैलेस को ‘बुक कैफे’ बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया को लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा गठित विशिष्ट टीम द्वारा प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के माध्यम से पूरा किया जाएगा।
बटलर पैलेस का उपयोग मुख्यतः बुक कैफे के रूप में किया जाएगा जहां अध्ययन सामग्री के साथ हीस्नैक्स व पेय पदार्थ भी आगतुंको के लिए उपलब्ध होगा। बटलर पैलेस में बनने वाले बुक कैफे में स्थानीय संस्कृति व विरासत को बढ़ावा देने वाली कार्यशालाओं वकक्षाओं का आयोजन होगा। साथ ही, लखनऊ के इतिहास और जनश्रुतियों से जुड़ी कहानियों को प्रदर्शित करने वाले लाइट एंड साउंड शो का भी यहां संचालन हो सकेगा। मार्च 2025 तक बटलर पैलेस के बुक पैलेस के संरक्षण व विकास कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।