उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के लोगों से मतगणना से संबंधित फर्जी खबरों पर ध्यान न देने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि मतगणना पूरी सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शी तरीके के साथ कराई जाएगी। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार और अपर मुख्य सचिव (गृह) दीपक कुमार ने आज लखनऊ में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। श्री प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस को ऐसे तत्वों के बारे में पूरी जानकारी है जो मतगणना के बारे में फर्जी खबरें फैला रहे हैं और लोगों से बडी संख्या में मतगणना केंद्रों पर एकत्रित होने को कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस ऐसे तत्वों पर नजर रखे हुए हैं और किसी को कानून व्यवस्था के साथ छेड़छाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया और सुरक्षा उद्देश्यों के लिए केंद्रीय सशस्त्र बलों की 145 तथा पीएसी की 102 कंपनियां तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर त्वरित कार्रवाई बल भी तैनात किए गए हैं।
Site Admin | जून 3, 2024 7:43 अपराह्न
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के लोगों से मतगणना से संबंधित फर्जी खबरों पर ध्यान न देने की अपील की
