अक्टूबर 2, 2024 9:32 पूर्वाह्न

printer

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना का शुभारंभ करने का निर्णय लिया

उत्‍तर प्रदेश के युवाओं को सशक्‍त बनाने और उद्यमशीलता सृजित करने की द‍िशा में योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना का शुभारंभ करने का निर्णय लिया है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व में कल हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को कार्यान्वित करने का निर्णय लिया गया।

 

इसके तहत अगले दस वर्षों में दस लाख सूक्ष्‍म इकाइयां स्थापित की जाएंगी। यह योजना प्रत्येक वर्ष राज्‍य के शिक्षित और प्रशिक्षित युवाओं को एक लाख की वित्‍तीय सहायता प्रदान करेगी। मंत्रिमंडल बैठक के बाद मीडिया को योजना की जानकारी देते हुए सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्री राकेश सचान ने कहा कि इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक का आठवीं कक्षा उत्‍तीर्ण होना अनिवार्य है, लेकिन बारहवीं कक्षा उत्‍तीर्ण विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला