उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के महाकुम्भ क्षेत्र को कल से वाहन रहित क्षेत्र घोषित किया है। यह फैसला 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर संभावित भारी भीड़ का सुचारू प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। एकीकृत नियंत्रण और कमान केंद्र को भीड़ पर नजर रखने तथा संगम पर अत्यधिक श्रद्धालुओं के जुटने पर नियंत्रण रखने के लिए सक्रिय कर दिया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आपात स्थिति से निपटने के लिए अधिक भीड-भाड वाले क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई बल तैनात किए गए हैं।
Site Admin | जनवरी 26, 2025 9:02 अपराह्न
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के महाकुम्भ क्षेत्र को कल से वाहन रहित क्षेत्र घोषित किया
