मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 8, 2025 6:38 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘अटल बिहारी वाजपेयी-शेवनिंग छात्रवृत्ति योजना’ को दी मंज़ूरी, मेधावी छात्रों को मिलेगा ब्रिटेन में पढ़ाई का अवसर

उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयीशेवनिंग उत्तर प्रदेश राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजना को मंज़ूरी दे दी है। इस पहल का उद्दे्श्य राज्य के मेधावी छात्रों को ब्रिटेन में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर उपलब्ध कराना है।

 

राज्य मंत्रीमंडल के निर्णय की घोषणा करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के पाँच प्रतिभाशाली छात्रों को प्रतिवर्ष ब्रिटेन के किसी भी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त करने के लिए यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह छात्रवृत्ति, राज्य सरकार और ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय के सहयोग से प्रदान की जाएगी।

 

छात्रवृत्ति पैकेज में शिक्षण शुल्क, परीक्षा और शोध व्यय, मासिक आवास भत्ता और इकोनॉमी क्लास की हवाई यात्रा का व्यय शामिल होगा। चयन प्रक्रिया उत्तर प्रदेश सरकार और ब्रिटेन के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के अनुसार होगी।

 

यह योजना 2025-26 के शैक्षणिक वर्ष से शुरू होगी और अगले तीन शैक्षणिक वर्षों तक प्रभावी रहेगी। योजना के अंतर्गत राज्य सरकार प्रति छात्र लगभग 23 लाख रुपये का योगदान देगी, जबकि शेष राशि ब्रिटेन द्वारा व्यय की जाएगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला