उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और उनके स्वावलंबन के लिए शारदीय नवरात्रि के पहले दिन यानी 3 अक्टूबर को अपने महत्वाकांक्षी मिशन शक्ति कार्यक्रम के पांचवें चरण का शुभारंभ करने जा रही है। इस नए चरण के तहत महिलाओं के लिए, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में एक समर्पित स्वास्थ्य हेल्पलाइन- महिला स्वास्थ्य लाइन भी जल्द ही लांच किया जाएगा। वीमेन पावर लाइन 1090 की तर्ज पर हेल्पलाइन को शुरू किया जाएगा, जिसका उद्देश्य उन महिलाओं को सुलभ स्वास्थ्य सेवा सहायता प्रदान करना है, इस हेल्पलाइन के जरिए महिलाओं को स्त्री रोग विशेषज्ञों के साथ टेली-परामर्श की सुविधा दी जाएगी।
Site Admin | सितम्बर 30, 2024 9:12 अपराह्न
उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए 3 अक्टूबर को मिशन शक्ति कार्यक्रम के पांचवें चरण का शुभारंभ करेगी
