मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 30, 2024 4:12 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश सरकार झाँसी और कानपुर के बीच 36,000 एकड़ में औद्योगिक शहर विकसित करेगी

 

 उत्तर प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए झाँसी और कानपुर के बीच लगभग 36 हजार एकड़ क्षेत्र में एक औद्योगिक शहर विकसित करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि शहर में एक विशेष हवाई अड्डा भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब निवेशकों की प्राथमिकता में है और उनकी सरकार राज्य में निवेश करने के इच्छुक निवेशकों और उद्यमियों को हर तरह की मदद और समर्थन देगी।

मुख्यमंत्री ने दो दर्जन से अधिक औद्योगिक इकाइयों को करीब एक हजार तीन सौ करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि भी वितरित की है। इसके अतिरिक्त दस हजार 715 करोड़ रुपये के 28 निवेश प्रस्तावों के लिए लेटर ऑफ कम्फर्ट प्रमाणपत्र वितरित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने से 4500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाले 10 प्रस्तावों को प्रमाण पत्र सौंपे। यह पहली बार है कि राज्य में वर्षों से स्थापित औद्योगिक परियोजनाओं को प्रोत्साहन वितरण हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है।