नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि सभी नगरीय निकायों में 26 सितम्बर से दो अक्टूबर तक 155 घंटे का लगातार सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए सभी निकायों को अभी से तैयारियां पूरी कर लेने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कहीं पर भी साफ-सफाई और स्वच्छता में कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन निकायों के मुख्य मार्गों और द्वार पर गंदगी और कूड़े का ढेर दिखेगा, वहां के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। नगर विकास मंत्री कल वर्चुअल माध्यम से स्वच्छता ही सेवा अभियान की समीक्षा कर रहे थे।
Site Admin | सितम्बर 21, 2024 11:30 पूर्वाह्न
उत्तर प्रदेश: सभी नगरीय निकायों में 26 सितम्बर से सफाई अभियान चलाया जाएगा
