उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के लखीमपुर गोला मार्ग पर कल रात एक बस दुर्घटना में ग्यारह श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दस लोगों को उपचार के लिए शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। पुलिस ने कहा है कि यह बस सीतापुर से उत्तराखंड की ओर जा रही थी, उसी समय सामान से लदे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में लोगों की मौत का गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की है। शाहजहांपुर जिला मजिस्ट्रेट उमेश प्रताप सिंह ने कहा है कि पीड़ित परिवारों को सरकार और जिला प्रशासन की ओर से हर संभव आर्थिक मदद दी जाएगी।