मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 27, 2025 10:25 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश: विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर लखनऊ से अयोध्या और नैमिषारण्य के एकदिवसीय भ्रमण पैकेज की घोषणा की

उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर लखनऊ से अयोध्या और नैमिषारण्य जैसे पवित्र नगरों के एकदिवसीय भ्रमण पैकेज की घोषणा की है। धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई इस पहल में बुजुर्ग यात्रियों के लिए विशेष छूट भी शामिल है।

   

इसके अलावा, आज से राज्य भर के दो दर्जन से अधिक धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर एक विशेष “सुर साधना” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कलाकार लोक गायन, भजन, कीर्तन, लोक नृत्य, लोक नाटक, कठपुतली, जादू के शो, शास्त्रीय गायन, वाद्य संगीत, कहानी सुनाना, दास्तानगोई, कविता पाठ आदि प्रस्तुत करेंगे। सरकार लोक नृत्य कलाकारों को 15 हजार रुपये, भजन और लोक गायकों को 10 हजार रुपये तथा अन्य विधाओं के कलाकारों को पांच हजार रुपये सहित वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला