उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के तीसरे दिन आज विधान परिषद में न्यू पेंशन स्कीम, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का मामला उठा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधान परिषद में न्यू पेंशन स्कीम को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के बाद राज्य के करीब साढ़े सात लाख कर्मचारियों के पेंशन खाता खोलने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने पेंशन स्कीम में सरकार के शेयर को 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया है। हमने सभी कर्मचारियों के अकाउंट खोले, 2005 से 2017 तक का पैसा जो कर्मचारियों के खाते में नहीं गया था, क्योंकि खाता ही नहीं था, उस पैसे को भी डालने का काम किया।
Site Admin | जुलाई 31, 2024 8:09 अपराह्न
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के तीसरे दिन विधान परिषद में न्यू पेंशन स्कीम, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का मामला उठा