वाल्मीकि जयंती के अवसर पर कल प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सभी ज़िलों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस दौरान मंदिरों में श्रीराम चरितमानस पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन, कीर्तन आदि कराए जाएंगे। साथ ही महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली चित्रकूट में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। चित्रकूट के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि लालपुर में महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएंगे।
Site Admin | अक्टूबर 16, 2024 11:10 पूर्वाह्न
उत्तर प्रदेश: वाल्मीकि जयंती के अवसर प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
