उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कल के मतदान के लिए मतदान कर्मी निर्धारित क्षेत्रों में भेजे जा रहे हैं। दूसरी तरफ विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक आज चुनाव प्रचार कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रायबरेली में जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस क्षेत्र से उम्मीदवार हैं।
श्री शाह प्रतापगढ़ जिले में भी रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सीतापुर, बहराइच और अमेठी निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी बाराबंकी में आईएनडीआई गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में संयुक्त रैली करेंगे।
अखिलेश यादव बाद में लखनऊ के मोहनलालगंज निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करेंगे। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे फैजाबाद और अंबेडकरनगर जिलों में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायबरेली में प्रचार अभियान में शामिल होंगे।