मई 8, 2024 7:22 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश: वरिष्‍ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लखीमपुर खीरी कई जिलों में करेंगे रैली, सपा प्रमुख अखिलेश यादव शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद में करेंगे जनसभाएं 

उत्तर प्रदेश में विभिन्‍न राजनीतिक दलों के कई स्‍टार प्रचारक आज अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लखीमपुर खीरी, हरदोई और कन्नौज जिलों में राजनीतिक रैलियों को संबोधित करेंगे जबकि भाजपा के संगठन सचिव बीएल संतोष बाराबंकी और गोंडा जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद जिलों में अपने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेता और उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे आज जालौन जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।