प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देश की जनता ने अच्छी नीयत और नीतियों के कारण तीसरी बार भाजपा (एनडीए) की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है। देश समझ गया है कि आईएनडीआईए गठबंधन सांप्रदायिक और जातिवादी है। प्रधानमंत्री ने आज उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बात कही।
उन्होंने कहा कि जहां वे देश के गरीब, दलित और पिछड़े लोगों के लिए समर्पित हैं, वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस केवल अपने वोट बैंक के लिए समर्पित है। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा कि कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी एक दूसरे के विरोधी हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार माफियाओं को वोट बैंक के तौर पर देखती थी लेकिन योगी सरकार में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक नया भारत देख रहे हैं। यह नया भारत वैश्विक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष में भारत की सीमाएं अधिक सुरक्षित हुई हैं।
प्रधानमंत्री आज उत्तर प्रदेश के घोसी और बांसगांव में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उधर, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सलेमपुर और बलिया में चुनाव प्रचार करेंगे।