उत्तर प्रदेश में आज कई बड़ी चुनावी सभाएं हो रही हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज कासगंज, मैनपुरी, इटावा और कानपुर में सभाएं करेंगे। वे कानपुर में लोकसभा चुनाव के सिलसिले में पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बरेली, बदायूं और एटा जिले में रैली करेंगे। उधर, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी आज बरेली में प्रचार करेंगे। उनकी एक अन्य रैली संभल जिले में निर्धारित है।