मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 15, 2024 7:25 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को 22 दिसंबर तक पुनर्निर्धारित किया

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को 22 दिसंबर तक पुनर्निर्धारित किया है। प्रतियोगी परीक्षा के उम्मीदवारों की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए परीक्षा दो दिनों के बजाय एक ही दिन में आयोजित की जाएगी,। पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित की जानी थी।

अब संशोधित परीक्षा 22 दिसंबर को दो पालियों में होगी, सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस बदलाव का उद्देश्य उम्मीदवारों के लिए यात्रा और शेड्यूलिंग मुद्दों को आसान बनाना है, जिससे वे एक दिन में परीक्षा पूरी कर सकें।

यूपीपीएससी अधिकारियों ने समीक्षा अधिकारी (आरओ) / सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षाओं को स्थगित करने के बाद, आरओ / एआरओ परीक्षाओं के सभी पहलुओं की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया। समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस बीच गत सोमवार से आयोग के गेट के सामने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने आज अपना आंदोलन वापस ले लिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला