उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्राविधिक शिक्षा अध्यापन सेवा परीक्षा 2021 में धांधली की आशंका को लेकर लोक सेवा आयोग के उप सचिव अधिकारी ने दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।
यह मामला भदोही के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कारपेट टेक्नोलॉजी के निदेशक की सूचना पर दर्ज हुआ है परीक्षा से संबंधित वाइस क्लिप मिलने पर आईआईसीटी के निदेशक ने मामले की शिकायत आयोग से की थी।
इस ऑडियो क्लिप में अज्ञात व्यक्ति से बात कर परीक्षा को प्रभावित व अनुचित लाभ प्राप्त किये जाने का प्रयास सामने आया था। मामला दर्ज होने के बाद भदोही पुलिस जांच में जुट गई है। 20 अक्टूबर को होने वाली इस परीक्षा को आयोग ने स्थगित कर दिया है।
उधर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कल एक बैठक में पीसीएस परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए फुलप्रूफ व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये।