मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 5, 2024 8:03 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने वर्ष दो हजार चैबीस का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने वर्ष दो हजार चैबीस का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। पीसीएस प्रारंम्भिक परीक्षा सत्ताईस अक्टूबर और समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंम्भिक परीक्षा बाईस दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। संशोधित कैलेंडर में अट्ठाइस जून से बाइस दिसंबर तक कुल बारह परीक्षाए प्रस्तावित है। आयोग ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंम्भिक परीक्षा दो हजार चैबीस की तीथि भी घोषित कर दी है, जो अट्ठारह अगस्त को प्रस्तावित है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया दस मई थी, जो पूरी हो चुकी है और अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि घोषित होने का इंतजार था। यह भर्ती चार साल बाद होने जा रही है। इसका पिछला विज्ञापन वर्ष दो हजार बीस में जारी किया गया था।