उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे और सातवें चरण के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने बस्ती जिले में रैली को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों के वोट से भारत विकसित और आत्मनिर्भर बनेगा।
श्री मोदी ने कहा कि भाजपा ने केवल पांच चरणों के चुनाव में ही बहुमत का लक्ष्य हासिल कर लिया है इसलिए विपक्षी नेता आपा खो रहे हैं। बस्ती में यह रैली संत कबीर नगर और डुमरियागंज लोकसभा सीटों के लिए आयोजित की गई थी।
प्रधानमंत्री अब से कुछ देर बाद श्रावस्ती जिले में रैली करेंगे। भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर और बस्ती जिलों में प्रचार किया। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की रैलियों में हाल की अव्यवस्था और भगदड़ पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष के कार्यकर्ता दिन प्रतिदिन बेचैन हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर, सिद्धार्थ नगर और बलरामपुर जिलों में भी जनसभाएं करेंगे जबकि भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव महाराजगंज, कुशीनगर और जौनपुर में चुनाव प्रचार करेंगे। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती जौनपुर जिले में और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आजमगढ जिले में रैली करेंगे।