लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए जहां नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा हो गया है वहीं पांचवें चरण के लिए नामांकन जारी है। चौथे चरण में- शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच सीटों के लिए कुल 220 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। नामांकन पत्रों की जांच में 138 प्रत्याशियों के ही नामांकन पत्र वैध पाये गये। 82 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हो गये हैं। 29 अप्रैल को नाम वापसी के दिन यह साफ होगा कि इस चरण के लिये मैदान में कुल कितने प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। इन सीटों के लिये मतदान 23 मई को होगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभन मुक्त और सुरक्षित मतदान कराने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक प्रत्याशी के लिये व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्याशियों के लिये व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये निर्धारित है।
उधर, पांचवें चरण के लिये प्रदेश की 14 संसदीय सीटों और लखनऊ पूर्व विधानसभा उप चुनाव के लिये नामांकन पत्र भरने का आज दूसरा दिन है। तीन मई नामांकन की आखिरी तारीख है। चार मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और छः मई को नाम वापसी होगी। पांचवें चरण में शामिल- मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौषाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोण्डा सीटों के लिये बीस मई को मतदान होगा। इस चरण में दो करोड़ सत्तर लाख मतदाता हैं।