अप्रैल 1, 2024 7:14 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश की आठ सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश की आठ सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इस क्रम में आज अमरोहा में एक प्रत्याषी ने अपना नामांकन कराया। अब तक आठ सीटों पर कुल पांच प्रत्याषियों ने नामांकन किया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण की मेरठ लोकसभा सीट पर दो, गाजियाबाद में एक और मथुरा और अमरोहा में एक एक प्रत्याषी ने नामांकन किया। इस चरण में नामांकन भरने की अंतिम तिथि चार अप्रैल है। दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदषहर, अलीगढ़ और मथुरा में मतदान छब्बीस अप्रैल को होगा।